
बिलासपुर। तिफरा बिजली विभाग के कुछ चुनिंदा अधिकारियों की वजह से तिफरा बिजली विभाग की प्रशंसा की जा रही है, सूत्र बताते है कि तिफरा बिजली विभाग से लाभान्वित हो रहे विद्युत उपभोक्ता विभाग के उत्कृष्ट कार्य से बेहद खुश है।आपको बता दे कि विभाग से जुड़े जूनियर इंजीनियर अंकित गुप्ता और विभाग के उच्च अधिकारियों की सेवा रुपी पहल ने विद्युत उपभोक्ता को विशेष राहत दी है।सूत्र बताते है कि खराब मौसम और आंधी से टूटे तार या पोल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही विभाग के जे ई साहब अंकित गुप्ता तुरंत अपने दल बल के साथ विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।विभाग में आज ऐसे ही अधिकारियों को आवश्यकता है जो आम जन मानस को अपनी सेवा देकर सेवा की गति को नया आयाम दे।






