
बिलासपुर छत्तीसगढ़ । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (cait ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ,बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी, महामंत्री हीरानंद जयसिंह, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया जिन व्यापारियों को अपना व्यापार व्यवसाय और आगे बढ़ाना है वह भारत सरकार की मुद्रा लोन स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के RASMECC Bilaspur, कार्यालय के दूसरे मंजिल पर, गैलेक्सी अपार्टमेंट, व्यापार विहार रोड, बिलासपुर पर दिनांक 25, 26 एवं 27 जून को सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे जा कर अधिकारियों से भेट कर स्कीम का लाभ ले सकते है कैट महामंत्री हीरानंद जयसिंह ने आगे बताया कि मुद्रा लोन लेने के लिए इच्छुक व्यापारी मुद्रा लोन से संबधित पेपर्स के साथ स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर से मुलाकात कर भारत सरकार की मुद्रा लोन स्कीम का लाभ ले सकते है और यदि पेपर फॉर्मालिटी में कुछ कमी है तो उसे पूरा कराने में भी बैंक अधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया जाएगा व यदि पेपर फॉर्मालिटी पूरी है तो चार-पांच दिनों में लोन सैंक्शन की प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे तथा 1 जुलाई को जो भी लोन के पात्र होंगे उन सभी व्यापारी बंधुओ को मुद्रा लोन का सैंक्शन लेटर 1 जुलाई को ही दे दिया जाएगा ।






