
बिलासपुर। 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने संगीत प्रेमियों के लिए बिलासपुर जिले के एमराल्ड होटल में एस पी बालासुब्रमण्यम जी की याद में अपने प्रमुख कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया।जिसमें जिले के कई चर्चित कलाकारों ने आयोजन में आए हुए संगीत प्रेमियों को मनमुग्ध किया।7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक व सिंगर राकेश रोशन ने हमे बताया कि 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप का मुख्य उद्देश्य जिले के संगीत कलाकारों के इस मंच के मध्यमय से नया रूप देने का संकल्प लिया है।समय समय पर कई पूर्व गीत कारो की याद में संगीत कलाकारों को इकठ्ठा कर उन्हें संगीत की नई धारा से जोड़ने की पहल को भी अपने संकल्प का हिस्सा बनाया है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विजया लक्ष्मी जो रायपुर की रहने वाली उन्होंने अपने गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।






