बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सबसे बड़ी कॉलोनी कही जाने वाली यदुनंदन नगर की गलियां इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बनता दिख रहा है।
सूत्र बताते है कि कॉलोनी की प्रायः सभी सुनसान गलियों में देर रात होते ही अराजक युवकों को सिगरेट पीते व मदिरापान करते देखा जा रहा है, ये युवक रात्रि के 11 बजे से 02 बजे तक गलियों में देखे जाते है। इन्हें पुलिस का भी भय नहीं है।
सूत्र बताते है कि यदि इन युवकों को आम जनता द्वारा ऐसा न करने की समझाइश दी जाती है तो ये युवक उससे वाद विवाद करने पर उतारू हो जाते है।
आपको बता दे के कि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा साफ तौर पर सभी थानों को निर्देश है कि ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही कर आम जनता को पुलिस की मौजूदगी का विश्वास दिलाना है।

पर इन दिनों सिरगिट्टी पुलिस की पेट्रोलिंग कॉलोनी में यदा कदा ही नजर आती जिस कारण अराजक युवकों ने कालोनी की गलियों को अपना नशे अड्डा बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्धमान दुकान के पीछे की गलियों में देर रात युवकों का आए दिन जमावड़ा रहता है पर पुलिस की गैर मौजूदगी इन नशा करने वाले युवकों का हौसला बढ़ा रही है।

यदि समय रहते सिरगिट्टी पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया तो इन गलियों में किसी अप्रिय घटना घटने की प्रबल संभावना है।






