
बिलासपुर। समाज की सेवा का विचार और मानवता की भलाई के लिए समाज का एक वर्ग हमेशा समय समय पर अपनी उपस्थिति दिखाकर मानवीय मूल्यों की एक खाश कड़ी जोड़ता है जो मानवता की मूल परिभाषा को परिभाषित करता है।इसी कड़ी में आपको बता दे कि लालचंदानी परिवार द्वारा बिलासपुर के पूज्य सिंधी भवन ,सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में 17 अगस्त को निःशुल्क शिविर लगाकर मानवता की मिशाल पेश कर रहा है।इस शिविर में कई स्वास्थ परीक्षण को निःशुल्क किया जाएगा।
साथ ही शिविर में रक्त दान महादान की भी व्यवस्था की गई है।






