
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल ऑफिस, कोरबा की सीएसआर पहल के अंतर्गत, हमने 7 वंचित विद्यार्थियों को लैपटॉप भेंट किए। इस योगदान का उद्देश्य डिजिटल अंतर को कम करना, विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण साधनों तक पहुँच प्रदान करना तथा उनके ज्ञान, कौशल और करियर की संभावनाओं को सशक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास एक उज्ज्वल और आत्मनिर्भर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।इस अवसर पर स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव, सीएम (ऑपरेशन) श्री अनिल कुमार ओझा, मानव संसाधन विभाग से श्री धिरेन्द्र कुमार, श्री विनोद बंटे, श्री अतुल सिंह, श्री सोनू लाल अहिरवार, श्री सुजीत कुमार, श्री अमित राज कारकेट्टा सहित बैंक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा लाभार्थी विद्यार्थियों के परिवारजन भी उपस्थित थे।






