
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) । बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे “प्रहार” अभियान की कड़ी में अब सिरगिट्टी पुलिस ने भी इस अभियान को सफल बनाने की मुहिम के तहत सिरगिट्टी थाना अंतर्गत आने वाले सभी दुकानदारों को जो देर रात तक नशे का सामान बेचते है उन्हें कड़े शब्दों में समझाइश दी है।
इस कड़ी में आपको बता दे कि सिरगिट्टी थाना से जुड़े यदुनंदन नगर कॉलोनी में विगत दिनों से देर रात तक दुकानें खुली रहती है।
इन दुकानों के इर्द गिर्द देर रात तक नशेड़ी युवा गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए देर रात तक तेज आवाज में गाली गलौज करते देखे जाते रहे है।
इन नशेड़ी युवकों की वजह से कॉलोनी वाशी बेहद परेशान हो रहे है , जिसकी जानकारी सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केवट को दी गई ।
जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी किशोर केवट ने अपनी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया , इस कड़ी में पेट्रोलिंग पार्टी ने रात 10:30 यदुनंदन नगर कॉलोनी के तिरंगा चौक, बाजार चौक व कॉलोनी के मुख्य चौराहों पर संचालित हो रही दुकानों को समझाइश दी।
थाना प्रभारी किशोर केवट ने हमे दूरभाष के माध्यम से बताया कि यदुनंदन नगर कॉलोनी में फैल रहे नशे के कारोबार और नियमों का उल्लंघन कर खुल रही दुकानों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।






