
तिल्दा नेवरा, 11 अक्टूबर।आज तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में एक सुपर-बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया! वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाधवा को क्लब का नया कोषाध्यक्ष बना दिया गया।सदस्यों ने एकमत होकर निखिल वाधवा के अनुभव, निष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए ये जिम्मेदारी सौंपी। अब क्लब के सारे वित्तीय लेन-देन, बजट और पैसे का पूरा हिसाब-किताब उनके हाथ में होगा।बैठक में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। सबने निखिल वाधवा को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दीं।ये कदम प्रेस क्लब के लिए सिर्फ एक बदलाव नहीं, बल्कि नई ऊर्जा, नई दिशा और नई ताकत लेकर आया है। निखिल वाधवा के नेतृत्व में क्लब अब और भी मजबूत, पारदर्शी और प्रभावशाली बनकर उभरेगा।






