
बिलासपुर, यदुनंदन नगर। बिलासपुर जिले की वार्ड संख्या 06 में इन दिनों में नगर पालिक निगम तिफरा की कार्यशैली बेहद लचर नज़र आ रही है।
अब आलम यह कि वार्ड संख्या 06 की लगभग सभी गलियों में कूड़े का ढेर दिख रहा है जो कॉलोनी वाशियो को गंभीर बीमारी का न्योता दे रहा है।
कॉलोनी की गलियों में जलने वाली स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद पड़ी है पर इस ओर निगम और पार्षद की नज़र नहीं जा रही है जिस कारण कॉलोनी की गलियों में अराजक युवकों द्वारा देर रात तक मदिरा पान करते देखा जा रहा है।

आलम यह कि जिम्मेदार पदाधिकारियों को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी हालत नहीं सुधर रही है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नगर पालिक तिफरा उच्च अधिकारियों के ददिए गए आदेश की अवहेलना कर रहा है।
वार्ड की सफाई, रोशनी और बेहतर सड़क की जिम्मेदारी पार्षद की है पर इन दिनों पार्षद द्वारा भी बेहद लचर रवैया अपनाया जा रहा है जो बेहद गंभीर विषय है।
इस कड़ी में आपको बता दे सूबे के मुखिया ने कुछ दिन पूर्व ही राज्य के सभी जिला अधिकारयों को वार्ड की बेहतर सफाई और रोशनी की व्यवस्था सुगम बनी रहे इसका निर्देश जारी किया था।
पर वार्ड संख्या 06 की बदहाल व्यवस्था जिम्मेदार अधिकारी पर सवाल खड़े कर रहा है अब






