
ज़रूर, यह रहा आपकी दी गई जानकारी पर आधारित सीधा और स्पष्ट समाचार कवरेज।📰 25 साल का विवाद खत्म: विकास सुखवानी ने संभाला मोर्चा, तिल्दा नेवरा के वार्ड 13 में नाली निर्माण शुरू“विकास में रोड़े अटकाए तो सीधी FIR” — पूर्व उपाध्यक्ष का कड़ा अल्टीमेटमतिल्दा नेवरा।नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 13 में पिछले 25 वर्षों से लंबित और विवादित पड़े नाली निर्माण कार्य का आखिरकार शिलान्यास हो गया है। इस महत्वपूर्ण पहल का श्रेय नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी को जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मौके पर पहुंचकर न सिर्फ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया, बल्कि इसका विरोध करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी।मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुखवानी ने दो टूक शब्दों में कहा, “जो भी विकास कार्य में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ बिना देर किए सीधी एफआईआर कराई जाएगी। अब कोई भी वार्ड 13 के विकास को रोक नहीं सकता। 25 साल से जो नाली नहीं बनी, वह अब हर हाल में बनकर रहेगी।”उन्होंने बताया कि इस 9 लाख रुपये की लागत वाले नाली निर्माण का काम, मामला संज्ञान में आते ही, बिना वक्त गंवाए तुरंत स्वीकृत करवाकर शुरू कर दिया गया है।विधायक टंकराम वर्मा का मज़बूत समर्थनविकास सुखवानी ने स्पष्ट किया कि वार्ड 13 में चल रहे सभी विकास कार्य क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के सहयोग और मार्गदर्शन से ही संभव हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “विधायक टंकराम वर्मा जी का आशीर्वाद और सहयोग मुझे हर कदम पर मिलता है। उन्हीं के मार्गदर्शन में आज वार्ड 13 में विकास सिर्फ काग़ज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखाई दे रहा है।”अवैध कब्ज़ों पर आर-पार की तैयारी: “अब जेसीबी बोलेगी”सब-स्टेशन निर्माण में रुकावट और नाले पर अवैध कब्ज़ों के सवाल पर सुखवानी अधिक आक्रामक दिखे। उन्होंने साफ कहा कि काम बंद नहीं हुआ है, बल्कि कुछ शरारती तत्व अवैध कब्जा कर विकास रोकने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, “सभी को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब खुद से नहीं हटे, तो प्रशासन जबरन हटाएगा।”सुखवानी ने साफ किया कि अब सिर्फ कागज़ी कार्रवाई नहीं होगी, “जेसीबी तैयार है, एसडीएम हैं, तहसीलदार हैं, नगर पालिका प्रशासन तैयार है। अब अवैध कब्ज़ों पर सीधी कार्रवाई होगी। बहुत जल्द इसका नतीजा सबके सामने होगा।”पूर्व उपाध्यक्ष के इस कदम से 25 वर्षों तक उपेक्षित रहे वार्ड 13 में विकास की उम्मीदें जगी हैं। सुखवानी ने घोषणा की है कि वार्ड 13 को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, और यह इलाका अब संघर्ष नहीं, समाधान का प्रतीक बनेगा।






