
बिलासपुर , छत्तीसगढ़ । 25 जून 2025 को भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, बिलासपुर एवं बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय ,रामापोर्ट व्यापार विहार में किया गया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ एवं उनके परिजनों द्वारा 57 यूनिट से अधिक रक्त का स्वेच्छा से दान किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री अलोक रंजन, सहायक महाप्रबंधक श्री गंगा नाथ पाण्डेय , श्री अर्नब सिन्हा , श्री विभांशु जैन सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही बिलासा ब्लड सेंटर के श्री नितेश ताम्रकार एवं उनके समस्त स्टाफ ने शिविर के संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन “रक्तदान – महादान” की भावना को समर्पित रहा और सभी की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।






