छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में छह इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इन सभी पर कुल दस लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में धनाय हलामी पर पांच लाख रुपये का इनाम था, जबकि बाकी पांच नक्सलियों – दशमती कोवाची, सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम, चैतराम उर्फ रूषी, गंगू पोयाम और शारी उर्फ गागरी कोवाची – पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।नक्सलियों ने बताया कि संगठन में लगातार हो रहे शोषण, भेदभाव और हिंसा से वे परेशान थे। साथ ही, सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। उन्हें आत्मसमर्पण के तुरंत बाद सरकार की नीति के तहत पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। आगे चलकर ये सभी शिक्षा, रोजगार, पुनर्वास और सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।इस साल 2025 में अब तक नारायणपुर जिले में 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो यह साबित करता है कि सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार सफल हो रही है।
तिल्दा-नेवरा समाचारपूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसा
तिल्दा-नेवरा समाचारपूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसातिल्दा-नेवरा: पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा-नेवरा में अध्यक्ष पद के लिए…
Read more





