
पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया*तिल्दा-नेवरा। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रकला वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका तिल्दा नेवरा, अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण भाजपा, ईश्वर यदु सभापति ,रानी सौरभ जैन सभापति, विकास सुखवानी पूर्व उपाध्यक्ष, पारुल अग्रवाल पार्षद, गौरव अग्रवाल एसएमडीसी के अध्यक्ष मनोज निषाद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।बच्चों को पुस्तक एवं मिठाई बांटकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। वहीं उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं जिन्होंने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि शिक्षक-शिक्षकाएं और बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ मजबूत करने अनेक फ़लदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मन में अगर जज्बा हो मजबूत संकल्प हो तो अनुशासन के साथ बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बच्चे नियमित विद्यालय आएं मन लगाकर पढ़ें तो मंजिल अवश्य मिलेगी।अग्रवाल ने कहा कि आप कोई भी काम करते हैं उसके लिए आपके अंदर जुनून होना जरूरी है। बगैर जुनून के सफलता संभव नहीं है। आपके अंदर जुनून है तो सफलता से आपको कोई वंचित नहीं कर सकता। चाहे आप कोई भी कार्य करें, पढ़ाई करें, खेल आदि सभी में जुनून होना आवश्यक है। सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। शिक्षा आपको जीवन के पथ पर सफल बनाती है। सभी छात्रों को यही कहूंगा कि मन लगाकर पढ़ाई करें अपने माता-पिता के साथ गांव अपने शहर का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत सोनी ने उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम शाला विकास समिति में राजू कुरैशी, गोपाल साहू,दिलहरण निषाद, संजय सेन पत्रकार,दुर्गेश पटेल,दौलत चक्रधारी, विष्णु साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पालक एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






