
बिलासपुर। इन दिनों बाजार में चिल्हर की किल्लत को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने 2 , 10 , व 20 के सिक्के उपलब्ध करा कर बाजार में छोटे बड़े सभी व्यपारियो को वितरण किया ,
कुल रुपये ५ लाख 5 हजार के सिक्के उपलब्ध कराए गए , जिन्हें श्री राम न्यू क्लॉथ मार्केट अग्रसेन चौक में किशोर पंजवानी द्वारा , ओम् लाईफ़ लाईन मेडिकोज गौरव पथ रिंग रोड न २ में हीरानंद जयसिंह द्वारा , आशीष ट्रेडिंग व्यापार विहार में आशीष अग्रवाल द्वारा सिक्को का वितरण व्यापार विहार में दवा विक्रेता बंधुओ और श्रीराम कपड़ा मार्केट में वितरण किया गया ,
इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा कैट बिलासपुर जिले के अध्यक्ष किशोर पंजवानी महामंत्री हीरानन्द जयसिंह कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल उपस्तिथ थे।
फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य आम जन नागरिक को विशेष राहत पहुंचाना है।






