
बिलापसुर, यदुनंदन नगर । यदुनंदन कॉलोनी के वार्ड संख्या 06 में आज सावन के दूसरे सोमवार को वार्ड के पार्षद सीमा संजय सिंह व कावर यात्रा में अवधेश सिंह ,कलेश्वर कौशिक, चंदेल जी साहू व सभी माता बहने उपस्थित होकर बोल बम का नारा देकर अपनी कावड़ यात्रा हनुमान मंदिर से आज तड़के शुरू की इस कावर यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सब्जी मंडी तिफरा स्थित बछेरा तालाब से जल लेकर यदुनंदन नगर कॉलोनी के सबसे पुराने शिव मंदिर जो विगत 20 वर्ष से कॉलोनी के बॉलीबॉल ग्राउंड के सामने स्थित है, इस मंदिर में कावड़ के पवित्र जल का जलाभिषेक किया गया।
इस कावर यात्रा की पहल वार्ड संख्या 06 के पार्षद सीमा संजय सिंह ने किया भगवान शिव को जल अर्पित कर भगवान शिव से वार्ड की खुशहाली व स्वस्थ जीवनी की कामना समस्त वार्ड वाशियो के लिए पार्षद द्वारा की गई ।
इस कड़ी में आपको बता दे कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गा वाहनी एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा प्रथम वर्ष भव्य कावंड़ यात्रा निकाला जिसमें सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप पार्षद श्री संजय सीमा संतोषी कश्यप शारदा भट्ट बजरंग दल से जिला सुरक्षा प्रमुख अवधेश सिंह ईश्वर साहू छवि चौहान मनोज जसवाल शेर साहू आदि अन्य शिव भक्त ने हिस्सा लेकर कावड़ यात्रा को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।







