
बिलासपुर। जिले के सबसे चर्चित संकट मोचन मंदिर पुराना बस स्टेंड में स्थित हनुमान जी के मंदिर में इन दिनों भक्तों का जनसैलाब बढ़ता दिख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह संकट मोचन विगत 02 दशक से ज्यादा भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है।
मंदिर के पुजारी श्री लल्ला दुबे व मुख्य पुजारी श्री गौतम दुबे ने हमे बताया कि इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
इस मंदिर की मान्यता है यह की इस मंदिर में यदि भक्त सच्चे मन से हनुमान की पूजा करे तो उसकी हर मनोकामना जरूर पूर्ण होती है ऐसा भक्तों का कहना है।
मंदिर के पुजारी ने हमे बताया कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों के जीवन में कभी कोई सोग नहीं रहता श्री हनुमान जी अपने भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाते।
मंदिर के पुजारी श्री लल्ला दुबे ने चर्चा के दौरान हमें यह बताया कि इस मंदिर की एक और रोचकता यह भी है कि यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो यदि सच्चे मन से इस मन्दिर में आकर हनुमान जी को चोला भेट करता है तो ऐसी मान्यता है कि श्री हनुमान जी उस व्यक्ति के व्याधि का निवारण अवश्य करते है।
इस मंदिर परिसर में भगवान शिव का शिव लिंग भी भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है इस शिव लिंग पर प्रत्येक सोमवार को जल दूध आदि से भगवान शिव की पूजा की जाती है।
शिव मंदिर के समीप ही भगवान शनि का भी मंदिर है जहां हर शनिवार हज़ारों भक्तों द्वारा दीप प्रज्वलित कार न्याय के देवता भगवान शनि से शुभ कृपा दृष्टि की प्रार्थना करते है।






