
बिलासपुर। बिलासपुर जिले चर्चित लोक सचेतनता फाउंडेशन अयोध्या यू पी, बिलासपुर शाखा द्वारा गणेश चित्र प्रतियोगिता, में माननीया पार्षद और एम आई सी सदस्य श्रीमती सीमा संजय सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया सीनियर वर्ग में प्रथम समीस्ता तिवारी, द्वितीय सीया घोष, तृतीय सुरभि पांडे एवं सांत्वना पुरस्कार अनन्या मिश्रा को दिया गया।

जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम अनुष्का दुबे द्वितीय आएशा शर्मा तृतीय संचिता तिवारी रहीं एवं सांत्वना पुरस्कार आकृति तिवारी को दिया गया गणेश समिति के प्राशु श्रीवास्तव और पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा श्रीओमप्रकाश गौतम का सहयोग रहा,बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थिति रहे लोक सचेतनता फाउंडेशन के प्रांतीय सचिव श्री भूपेंद्र श्री वास्तव ने जानकारी दी






