
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के रेलवे क्षेत्र से जुड़े लोको कॉलोनी में मां त्रिपुर सुंदरी का मंदिर है, जहां नवरात्र के दिनों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

इन नौ दिनों में मां का अलग अलग श्रृंगार किया जाता है जो विशेष रूप से दर्शनीय होता है, मान्यता है मां त्रिपुर सुंदरी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती है, यहां वर्ष के 12 महीने भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।

मंदिर के मुख्य पुजारी नागप्पा आचारी ने हमे बताया कि मां इतनी दयालु है कि इनके दरबार में आने मात्र से शत्रु पीड़ा से राहत मिलने लगती है ऐसा भक्तों का विश्वाश है, कई भक्तों ने इसे अपने जीवन में जीवंत रूप से अनुभव भी किया है। मंदिर में मिलने वाले भभूत का विशेष महत्व बताया गया है, जिसके ग्रहण करने मात्र से असाध्य रोगों से राहत मिलती है।
मां त्रिपुर के दरबार में इस शारदीय नवरात्रि में 1111 दिए की ज्योति प्रज्वलित की जा रही है।
मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस शारदीय नवरात्रि में मां की कृपा सभी भक्तों पर बरसे ऐसी मां से करबद्ध प्रार्थना की है।






