

बिलासपुर । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में क्षेत्र प्रमुख श्री रणधीर कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र प्रमुख श्री रणधीर कुमार ने कहा कि – “स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाती है बल्कि यह स्वास्थ्य और समाज के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें इसे अपनी आदत और जिम्मेदारी दोनों बनाना चाहिए।”इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का वचन दिया।यह अभियान समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।






