
बिलासपुर। बिलासपुर शहर में हर बार की तरह नवरात्रि का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता रहा है।
पर इस वर्ष नवरात्रि पर्व को बेहद आधुनिक और अलौकिक ढंग से मनाया जा रहा है। इस वर्ष दुर्गा पंडाल में लगी मां नवदुर्गा की मूर्तियां का स्वरूप बेहद आकर्षक बनाया गया है मूर्ति कारीगरों की कार्यकुशलता को सराहा जा रहा है।
आपको बता दे कि इस वर्ष सरकंडा क्षेत्र में स्थापति दुर्गा पंडाल मुख्य रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्र बताते है कि इस पंडाल को तैयार करने करने करोड़ो रुपए खर्च किए है जो इस बात को दिखाता है कि मां के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है। आज दशहरा की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख जगह पुराना बस स्टैंड, पुलिस ग्राउंड आदि जगहों पर रावण दहन कर इस त्योहार को अंतिम रूप दिया जाएगा।






