
बिलासपुर। क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा हिंदी दिवस उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 08 अक्तूबर 2025 को होटल सिमरन इंटरनेशनल, पंडरी में किया गया। समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर तथा विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने सहर्ष एवं उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख, श्री अनुज कुमार सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख श्री विनोद कुमार पटेल, उप क्षेत्र प्रमुख श्री अमित कुमार सिन्हा एवं अन्य कार्यपालकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात क्षेत्र प्रमुख द्वारा राजभाषा हिंदी तथा हिंदी दिवस के महत्व की जानकारी स्टाफ सदस्यों को दी गई। क्षेत्रीय कार्यालय से प्रकाशित संदर्भ साहित्य 2025-26 का विमोचन क्षेत्र प्रमुख एवं अन्य कार्यपालकों द्वारा द्वारा किया गया। इसके पश्चात अंतर शाखा राजभाषा शील्ड 2024-25 के विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही व्यक्तिगत राजभाषा पुरस्कार 2024-25 एवं हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के राजभाषा प्रभारी श्री नितिन वासनिक द्वारा किया गया।






