
बिलासपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र प्रमुख श्री रणधीर कुमार एवं उप क्षेत्र प्रमुख श्री अजय कुमार बारीक़ के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘रक्तदान – जीवनदान’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। इस शिविर में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सुरक्षित रक्त संग्रह सुनिश्चित किया। श्री रणधीर कुमार ने उपस्थित सभी को जागरूकता एवं मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर आगे आने के लिए धन्यवाद दिया। श्री अजय कुमार बारीक़ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जरूरतमंदों की सहायता होती है। बैंक ने भविष्य में भी इसी तरह के समाजसेवी कार्यों का संकल्प लिया है।यह आयोजन सतर्कता जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता, नैतिकता और सामाजिक दायित्व के प्रति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भूमिका को रेखांकित करता है।






