
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में आज तड़के यदुनंदन नगर कॉलोनी से शादी समारोह में आए बिहार राज्य के मेहबूब आलम कही गुम हो गए।
परिजनों ने सुबह से कॉलोनी की हर गलियों में और आस पास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें उन्हें अंतिम बार हनुमान मंदिर के पास करीब 08 बजे की सुबह गुजरते हुए देखा गया ,उसके बाद वो नज़र नहीं आए, परिजनों ने हमें बताया कि मेहबूब आलम की खोज में उन्होंने शहर के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आसपास के कई जगहों में खोजबीन की पर नतीजा निराशाजनक रहा।
आखिरकार परिजनों ने थक हार कर सिरगिट्टी पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तत्काल सूचना दर्ज की और जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन देकर परिजनों को रवाना किया पर खबर लिखे जाने तक पूरे 08 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
सूत्र बताते है कि मेहबूब आलम बिहार राज्य के रहने वाले है यदुनंदन नगर कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहां विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए है उन्हें शहर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं अब समय रहते पुलिस ने सक्रीयता नही बरती तो किसी बड़ी अनहोनी का डर परिजनों में बना हुआ है।






