
रायपुर। केनरा बैंक अपने प्रिय संस्थापक श्री अम्मेबाल सुब्बाराव पै जी का 173 वाँ जयंती उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि के तहत बढ़ते कदम आनंद आश्रम लाभंडी रायपुर में वृद्धजनों को किराना सामान, फल और मिठाइयाँ वितरण की गई।

इस **कार्यक्रम में, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय* से क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक श्री एस के शुक्ला और मंडल प्रबंधक श्री राहुल वर्मा* एवं मंडल प्रबंधक प्रेम किशोर गुप्ता उपस्थित रहे।

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा समय समय पर सामाजिक सेवा में अपना अहम योगदान निभाता आ रहा है।बैंक की बेहतर कार्य प्रणाली के साथ ही सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प केनरा बैंक ने लिया है।इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहक बंधुओं ने बैंक की इस सामाजिक सेवा की खूब सराहना की है।इस कार्यक्रम का धन्यवाद समापन बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल जी द्वारा किया गया ।







