
रायगढ़। एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम दिनांक 21.11.2025 को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर द्वारा रायगढ़ एवं कोरबा में MSME क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई क्रेडिट डिलीवरी को बढ़ावा देना, कस्टमर इंगेजमेंट और फ्लैगशिप एमएसएमई उत्पाद का प्रचार करना था। रायगढ़ और कोरबा में हुए इस समय क्रेडिट आउटरेज प्रोग्राम में 120 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमी शामिल हुए।

कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय रायपुर के आंचलिक प्रमुख श्री बी आर रामाकृष्णा नायक CAIT रायगढ़ के प्रतिनिधि साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर के क्षेत्रीय प्रमुख श्री रणधीर सिंह भी उपस्थित रहें।
आंचलिक प्रमुख ने उपस्थित ग्राहकों से चर्चा की और उन्हें सही क्रेडिट सोल्यूशन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए अलग-अलग शाखाओं के एमएसएमई ग्राहक और जाने माने उद्यमियों को सेंट संजीवनी, सेंट जीएसटी, सेंड सीए, सेंट बिजनेस, सेंट होटल, सेंट कांट्रैक्टर, सेंट प्लैटिनम और दूसरे सेक्टर विशेष योजनाएं जैसी खास एमएसएमई के बारे में बताया गया। रायगढ़ में 40 करोड रुपए और कोरबा में 35 करोड रुपए के एमएससी में लोन प्रिंसिपल तौर पर मंजूर किए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान पात्र ग्राहकों को स्वीकृति पत्र दिए गए। इसके अलावा आंचलिक प्रमुख ने उद्यमियों के साथ हमारी सोशल सेक्टर स्कीम जैसे एपीवाई, पीएमजेजेपीवाई और पीएम एसबीवाई और हमारे लेटेस्ट डिपॉजिट प्रोडक्ट्स जैसे सेंट क्वीन अकाउंट्स, सेंट व्यवसाय अकाउंट के महत्व पर भी बात की।पूरे MSME क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में, अंबिकापुर क्षेत्र ने अब तक 30 करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी है पूरे क्षेत्र में शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालय ने 100 करोड़ रुपये के प्रपोज़ल भेजे हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में मंज़ूरी दे दी जाएगी।
आउटरीच प्रोग्राम से कई अच्छे MSME लीड भी मिले हैं, जिन्हें बदलने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास किया जाएगा।ग्राहकों ने क्षेत्र की शाखाओं द्वारा दी गई ट्रांसपेरेंट प्रोसेसिंग, समय पर सहयोग और प्रोएक्टिव सहायता की तारीफ़ की। प्रतिभागियों ने बहुमूल्य सुझाव दिए और बैंक स्टाफ़ द्वारा दी गई सेवाओं से संतुष्टि जताई।







