
अंबिकापुर । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर में 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज क्षेत्रीय प्रमुख श्री रंधीर सिंह की अध्यक्षता में सतर्कता शपथ समारोह से की गई।इस वर्ष सतर्कता अभियान का मुख्य विषय है –“सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी।”समारोह में उपस्थित समस्त मुख्य प्रबंधकों, सतर्कता अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों ने ईमानदारी, पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी कार्यसंस्कृति के साथ कार्य करने की शपथ ली।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख श्री रंधीर सिंह ने सभी को सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा भ्रष्टाचार-मुक्त कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। समारोह में सतर्कता को जीवन का हिस्सा बनाकर सजग रहने एवं नैतिक मूल्यों के पालन का संकल्प व्यक्त किया गया।






