
भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) महासमुंद की स्थापना की गई है. जिसका संयोजक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महासमुंद शाखा है. उक्त नराकास समिति की प्रत्येक छमाही राजभाषा की बैठक आयोजित की जाती है.
इसी कड़ी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) महासमुंद की अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 23-09-2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया महासमुंद के शाखा प्रमुख श्री सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला अग्रणी बैंक महासमुंद के जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM) श्री अभय पारे जी एवं केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य श्री संजय कंसल, के विशिष्ट आतिथ्य में समपन्न हुआ.
समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि नराकास, राजभाषा के प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ हमें राजभाषा के कार्यान्वयन के क्षेत्र में एकजुटता एवं सम्मिलित प्रयासों के लिए एक सरल मंच प्रदान करता है, जिसका हमें भरपुर लाभ उठाना चाहिए. निश्चय ही इस मंच का उपयोग कर हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से राजभाषा कार्यान्वयन में आ रही विभिन्न कठिनाईयों को सहजता से दूर किया जा सकता है.
इस अर्धवार्षिक बैठक का संचालन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ सदस्य सचिव श्री प्राणेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक,राजभाषा, के द्वारा किया गया.







