
बिलासपुर । सरोज विहार बहतराई रोड निवासी बैंक कैशियर ने शिकायत में बताया कि 3 नवंबर 2025 को ग्राहक विमल सराफ बैंक में अपना स्टेटमेंट मांगने आया था।
बैंक नियमों के अनुसार अन्य व्यक्ति को स्टेटमेंट नहीं दिया जा सकता, इस बात से नाराज़ होकर विमल सराफ बैंक से चला गया। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर रंजिश पाल ली गई।

13 नवंबर को जब कर्मचारी काम खत्म कर बैंक से बाहर निकला, तब शाम करीब 5 बजे विमल सराफ का भाई राहुल सराफ मौके पर पहुंचा और विवाद करने लगा। कुछ देर बाद विमल भी बेल्ट लेकर पहुंचा और दोनों भाइयों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए पीड़ित की पिटाई कर दी।
झगड़े में कर्मचारी के चेहरे, आंख और हाथ में चोट आई। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई है, पुलिस जांच में जुटी है।






